CGBSE Board Result 2024 : 10वीं-12वीं के रिजल्ट कल होंगे जारी,इस तरह देख सकेंगे आप अपना रिजल्ट…
रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं, बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की रिजल्ट को लेकर इंतज़ार अब खतम होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल कल दोपहर 12.30 बजे नतीजों का ऐलान करने जा रहा है। बता दें, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पखवाड़ा भर पहले ही पूरा कर लिया गया था। मगर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के चलते रिजल्ट घोषित नहीं हो पाए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी एक दो दिन के भीतर कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट CG Board Result 2024 जारी करने वाला हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।