दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई…2 युवकों की मौत, दो गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार, देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह, भागीरथी यादव दो अन्य दोस्त कुल चार लोग सियाज कार में बीती रात करीब 12 बजे शहर से अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकरा कर लोहे के बिजली पोल में जा घुसी, हादसे में कार में सवार चारों युवक कार में फंसे रह गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को काटकर युवकों को बाहर निकाला. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी दो अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.