छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस सक्रमण का सेंसेक्स उच्च स्तर पर आज हाफ सेंचुरी के पार
भुवन वर्मा, बिलासपुर 20 मई 2020
बिलासपुर — छत्तीसगढ़ में इन दिनो कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच बिलासपुर से पाँच पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। जिनमें चार तखतपुर और एक मस्तूरी के होने की खबर है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 56 हो चुके हैं।छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। अब बालोद में 2 और बलौदा बाजार में मिले 2 और नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब 60 एक्टिव केस हो गए हैं। आज एक ही दिन में मिले 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 119
119 केस में से दुर्ग 10, राजनांदगांव 6, बालोद 15, कवर्धा 8, रायपुर 7, बलौदाबाजार 10, महासमुंद 1, बिलासपुर 6, रायगढ़ 5, कोरबा 29, जांजगीर चाम्पा 11, मुंगेली 1, सरगुजा 2, कोरिया 1, सूरजपुर 7, केस आए सामने…
60 एक्टिव मरीज
60 एक्टिव मरीजों में से बिलासपुर के 5, राजनांदगांव 5, बालोद 15, कवर्धा 2, बलौदाबाजार 10, गरियाबंद 1, रायगढ़ 5, कोरबा 1, जांजगीर चाम्पा 11, मुंगेली 1, सरगुजा 2, कोरिया 1, सूरजपुर 1 का इलाज जारी है।
59 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके है घर
59 स्वस्थ्य मरीजों में से दुर्ग से 10, राजनांदगांव 1, कवर्धा 6, रायपुर 7, बिलासपुर 1, कोरबा 28, सूरजपुर 6, मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola