मास्क वितरण के साथ सोशल डिस्टेंसिंग से अवगत कराया गया श्रमिको को : ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष प्रदीप कौशिक द्वारा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 20 मई 2020
बिलासपुर । सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा बिलासपुर द्वारा हाइटेक बस स्टैंड तिफरा एंव बछेरा तालाब में प्रवासी मजदूरों तथा कार्यरत मजदूरों को फेस मास्क का वितरण किया गया। अन्य प्रदेशों से आये अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे सैकड़ों मजदूरों को कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा नियमित रूप से धोकर वासेबल मास्क का उपयोग करने का सुझाव सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष प्रदीप कौशिक द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष कमल कश्यप, प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अंकित श्रीवास, संभागीय उपाध्यक्ष हरीश साहू, हर्ष श्रीवास, सूर्या कश्यप, रितेश अग्रवाल, शनि राजभानू सहित अन्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।