स्वीप संकल्प महोत्सव का विशाल आयोजन : सामाजिक संगठनों ने लिया शतप्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प

0
977aae1f-68dd-4b7c-bc7d-ee00545cda51

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 मई 2024

बिलासपुर। स्वीप संकल्प महोत्सव (सामाजिक सरोकार संगठनों का समागम) मतदाता जागरूकता शत प्रतिशत मतदान अभियान जिला निर्वाचन प्रशासन बिलासपुर एवं हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण अभियान समिति द्वारा आयोजित किया गया।जहां क्षेत्र विशेष में कार्य कर रहे सामाजिक सरोकार संगठनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया ।

अवनीश शरण कलेक्टर बिलासपुर के दिशा निर्देश पर, डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी, डॉ के के साव, राजेन्द्र अग्रवाल,रोहित बाजपेयी,सचिन यादव, विन्कु भाटिया के आतिथ्य में हुआ ।जहां सामूहिक रूप से शतप्रतिशत मतदान हेतु संकल्प लिया गया ।

कार्यक्रम प्रार्थना भवन, जल संसाधन कार्यालय परिसर बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम सयोजक भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव ,रामानंद तिवारी आर्यन एवम आयोजक-जिला निर्वाचन विभाग एवं हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति बिलासपुर रहे हैं।

लगभग 47 सामाजिक सेवा,खेल संघ, महिला संगठनों व दिब्यानग सेवा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला निर्वाचन विभाग व हरीहर ओक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति के सदस्यगण का विशेष योगदान रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *