CM साय आज सूरजपुर, बिलासपुर और बलौदा बाजार लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर…जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का तारीख अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में इन दिनों लगातार ही सभी पार्टियों के नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है. सीएम विष्णुदेव साय आज चार लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर भी रहेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय आज प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्र सूरजपुर, बिलासपुर और बलौदा बाजार भाटापरा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम साय तीनों जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद सीएम साय रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।