श्रमिक दिवस पर खेढ़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

मुंगेली 02 मई 2024// विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर 01 मई को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम खेढ़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्लान ऑफ एक्सन के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती कंचनलता आचला द्वारा निर्माणाधीन न्यायिक आवासीय भवन में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कानून के संबंध में बताया गया। साथ ही श्रमिकों के विधिक अधिकारों और विधिक सेवा प्राधिकरण के ट्रोल फ्री नं. 15100 की जानकारी दी गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।
About The Author
