विदिशा में इतनी मेहनत क्यों कर रहे शिवराज:किसी बड़े नेता का दौरा नहीं, मार्जिन की लड़ाई में ‘मामा’ के साथ ‘लाड़ली बहनें’
भोपाल। सुबह के 11 बजे हैं। मंदिर में दर्शन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का काफिला गांवों की ओर बढ़ रहा है। गति तेज है। उन्हें दिनभर में 62 गांवों में रोड शो कर रात में गुलाबगंज में सभा करना है।
ठीक उसी वक्त कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा अपने घर में तसल्ली से बैठे हैं। शाम चार बजे तक उनका प्रचार का कोई शेड्यूल नहीं है। उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आता है। बातचीत में वे दावा करते हैं 18 साल के मुख्यमंत्री को गांव-गांव जाने पर मजबूर कर दिया, यह क्या कम है। विदिशा में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है।