बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पदमश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की कृतियां सुधि पाठकों, साहित्यकारों हेतु उपलब्ध
भुवन वर्मा बिलासपुर 02 मई 2024
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ी साहित्य एवं पत्रकारिता के गौरव बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पदमश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की कृतियां सुधि पाठकों , साहित्यकारों एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है।
जिसमे प्रमुख रचनाएं अभिनंदन ग्रंथ, पर्रा भर लाई, साहित्य साधना, छत्तीसगढ़ी साहित्य और पत्रकारिता के गौरव, भोलवा भोलाराम बनीस, मेरा निबंध पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और उनकी पत्रकारिता हैं। विस्तृत जानकारी व उपलब्धता हेतु संपादक डॉक्टर सुषमा शर्मा (9827400869) व्याख्याता डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।