CG NEWS : बाय पास सड़क में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी
रायगढ़ :- जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां घरघोड़ा बाय पास में एक युवती की लाश मिली है, लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सरपंच सहित ग्रामीणों का हुजूम लग गया है, घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई है। घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भेंडरा के पास सीमा से लगी बायपास में भेंडरा जाने वाली सड़क में घाँस में लाश को छुपाई गई थी। युवती की उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष बताई जा रही है, मृतिका लेगिंस पहने हुए है और पैरो में पायल दिखाई दे रहा है। मौके पर चप्पल और मास्क मौजूद है। प्रथम दृष्टया युवती को हत्या कर लाश छिपाने की आशंका जताई जा रही है ।