छत्तीसगढ़ में नहीं रुकेगी महतारी वंदन योजना, हर महीने मिलते रहेंगे एक हजार रूपए: भाजपा

0

रायपुर : लोकसभा चुनाव का आगाज हो चूका हैं पहले और दूसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया हैं. इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 मई को है. इस कड़ी में भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख शिवरतन शर्मा ने रायपुर में पत्रकार वार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने मोदी की गारंटी पूरा होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, “अगले माह दो से तीन तारीख को महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी. जब तक बीजेपी की सरकार है, तब तक महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी, लगातार चालू रहेगी.”

कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना पर उठाए सवाल
प्रेसवार्ता के दौरान शिवरतन शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से की गई घोषणाओं पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस हर साल महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपये देने का दावा कर रही है. देश में लगभग 65 करोड़ के आसपास महिलाएं हैं. इस हिसाब से देश की महिलाओं को देने के लिए 65 लाख करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, जबकि देश का 2023-24 का कुल बजट 48 लाख करोड़ था. ऐसे में कांग्रेस महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए कैसे देगी. इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed