Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस पार्टी ने ओडिशा के इन सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए ओडिशा से 2 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। नागेंद्र प्रधान और सुरेश महापात्रा क्रमशः संबलपुर और कटक लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी चुनाव होने हैं. वहीं कांग्रेस ने ओडिशा की 8 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पार्टी ने बारीपड़ा (आरक्षित) सीट से पूर्व प्रत्याशी बादल हेमब्राम का टिकट काटकर प्रमोद कुमार हेमब्राम को उम्मीदवार बनाया है.