लोकसभा चुनाव के दौरान अनोखा नजारा…बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन वोट देने पहुंची मतदान केंद्र

8

कांकेर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।

वहीं डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा मतदान करने पहुंचे। डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने मतदान क्रमांक 238 में मतदान किया।
डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत बनाने ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करने की आम जनता से अपील की।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कतार में लगकर अपने मता धिकार का प्रयोग किया।

वहीं लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला, कांकेर जिले के अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा ने हल्दी रश्म के बाद मतदान करने पहुंची, आज वर्षा सिन्हा की बारात आने वाली है, बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

About The Author

8 thoughts on “लोकसभा चुनाव के दौरान अनोखा नजारा…बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन वोट देने पहुंची मतदान केंद्र

  1. Your passion for your subject matter shines through in every post. It’s clear that you genuinely care about sharing knowledge and making a positive impact on your readers. Kudos to you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *