केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल छत्तीसगढ़ दौरा…इस जिले में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
रायपुर । दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 26 अप्रैल शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं
इस दौरे में वे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे । चुनावी सभा बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में सुबह 11 बजे आहूत की गई है. सभा को लेकर प्रदेश भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत कई नेता बेमेतरा पहुंच चुके हैं।