खूंटाघाट जलाशय में बड़ा हादसा.. तेज आंधी से पलटी मछुआरों की नाव, एक लापता..!!
बिलासपुर:- जिले के मशहूर पर्यटन स्थल खूंटाघाट डैम में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहाँ मछली पकड़ने के लिए दो मछुवारे जलाशय में गए थे, तभी मौसम में आए बदलाव के कारण तेज हवाएं चलने लगी और मछुवारों की नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।इसमें दो मछुआरें राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त सवार थे। किसी तरह से राहुल तो बच गया लेकिन पंकज लापता है। रतनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। वहीं लापता मछुवारे की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
कहाँ हैं खूंटाघाट
बिलासपुर शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर कटघोरा मार्ग पर खूंटाघाट जलाशय है। यहां वैसे तो सालभर लोगों का आना जाना लगा रहता है, (Khuntaghat Dam Mein Hadsa) लेकिन बरसात के मौसम में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। बारिश के मौसम में बांध में पानी लबालब होता है तो वहीं डैम ओवरफ्लो भी होता है। ओवरफ्लो होने पर खूंटाघाट की स्थिति कैसी होती है यह आप वीडियो में देख सकते हैं।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.