कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा रोड शो द्वारा हनुमान जयंती में विशेष प्रस्तुति
कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा रोड शो द्वारा हनुमान जयंती में विशेष प्रस्तुति
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 अप्रैल 2024
बिलासपुर। किरण मोइत्रा द्वारा संचालित बिलासपुर से कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा रोड शो द्वारा हनुमान जयंती में अपनी विशेष प्रस्तुति दी कलाकारों का उत्साह भीड़ को देखते ही बनता है विशाल रूप में रोड में चलने वाली कठपुतली जिसमें शिव जी और तपस्या दारा सिंह आदिवासी और कथक कली के रूप में कठपुतलियाँ रोड में नाचते और लोगो को खुश करते हुए आगे बढ़ते गए।
कलाकारों में रुपेश कुर्रे प्रशांत मानिकपुरी उमेश प्रकाश दया शंकर साहू सत्यजीत मजूमदार विक्रांत फुगड़े कोमल साहू आकाश यादव सराहनीय प्रस्तुति दिये किरण मोइत्रा जी द्वारा और आगे भी कई ज़िले में शिक्षा स्वास्थ मनोरंजन और सूचना प्रचार प्रसार एवं सामाजिक रैली में कठपुतली शो दिखाया जाता है ये बच्चो बूढ़ो समस्त हर वर्ग उम्र को कठपुतली अच्छी लगती है आप यू ट्यूब में सी जी कठपुतली शो में सारी वीडियो देख सकेंगे।