पौधा रोपकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश : विश्व पृथ्वी दिवस पर

0

पौधा रोपकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश : विश्व पृथ्वी दिवस पर

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अप्रैल 2024

बिलासपुर / हर एक मतदाता को वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तक लाने जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के नेतृत्व में अधिकारियों ने शहर के बिलासा ताल गार्डन में पौधे लगाए।

स्वीप अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने आम के पौधे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पौधा जरूरी है, उसी प्रकार लोकतंत्र की मजबूती और जीवंत बनाए रखने के लिए हर वोट जरूरी है। सबसे उन्होंने 7 मई को मतदान करने की अपील की। दो दर्जन से ज्यादा पौधे इस अवसर पर लगाए गए। सबने पौधों को बचाने और मतदान करने का संकल्प लिया। नगर निगम आयुक्त अमितकुमार, डीएफओ, एसडीएम पीयूष तिवारी, तहसीलदार शशिभूषण सोनी सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *