एनडीपीएस एवं चोरी के प्रकरणों में माल बरामदगी एवं आरोपी गिरफ्तारी में किया गया उत्कृष्ट कार्य

47

जीपीएम कॉप ऑफ द मंथ बने साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव

पुलिस अधिकारियों को प्रतिस्पर्धी बनाने साथ ही मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित करने हेतु पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा जिले में कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार की शुरुआत की गई है। माह मार्च के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए उप निरीक्षक  सुरेश ध्रुव साइबर सेल प्रभारी को यह पुरस्कार दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा जिले में चोरी के प्रकरणों में माल बरामदगी, चंदन तस्करों के गिरोह को पकडने तथा नशीली दवाइयों के गिरोह का पर्दाफाश करने के फलस्वरुप साइबर सेल प्रभारी श्री सुरेश ध्रुव उप निरीक्षक को कॉप ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। कॉप ऑफ़ द मंथ का पंपलेट जिले के कार्यालय एवम सभी थानों में आगामी एक माह तक प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी इससे प्रेरणा ले सकें।

पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उप निरीक्षक को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा ताकि उनको देखकर अधिकारी एवं कर्मचारी लगन एवम् मेहनत से कार्य करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकिता तिवारी एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।

About The Author

47 thoughts on “एनडीपीएस एवं चोरी के प्रकरणों में माल बरामदगी एवं आरोपी गिरफ्तारी में किया गया उत्कृष्ट कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *