डॉ. एल सी मढरिया अंतरराष्ट्रीय नेत्र सम्मेलन काठमांडू में देंगे व्याख्यान
डॉ. एल सी मढरिया अंतरराष्ट्रीय नेत्र सम्मेलन काठमांडू में देंगे व्याख्यान
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अप्रैल 2024
बिलासपुर।वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व एकॉइन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एल. सी. मढरिया नेपाल की राजधानी काठमांडू में हो रहे एकॉइन नेत्र विशेषज्ञों के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में अंधत्व से बचने के नवीनतम उपाय व शोध में व्याख्यान देंगे एकॉइन नेत्र विशेषज्ञों का अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन काठमांडू नेपाल में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया है इस सम्मेलन में पूरे विश्व के नेत्र विशेषज्ञ अंधत्व से बचने के नवीनतम उपचार व शोध पत्र पढ़ेंगे डॉ. मढरिया ने बताया पूरे विश्व में लगभग 8 अरब लोग दृष्टिहीन है और उसमें से लगभग 1.25 करोड़ लोग भारत के हैं हमारे देश में 45% लोग मोतियाबिंद के कारण अंधत्व के शिकार हैं व अन्य कारण काचबिंद, डायबिटीज व पर्दे की बीमारी है |
अभी भी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी से अंधत्व के शिकार हो रहे हैं डॉ. मढरिया ने बताया मोतियाबिंद के एडवांस फेको ऑपरेशन, डायबिटीज से होने वाले अंधत्व के नवीनतम उपचार व काचबिंद व पर्दे की बीमारी से होने वाले अंधत्व से बचने के लिए एडवांस तकनीक के बारे में इस सम्मेलन में व्याख्यान देंगे । डॉ. मढरिया इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 1000 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ विभिन्न देश से भाग लेंगे और वह विश्व में हो रहे नवीनतम उपचार व शोध के बारे में बताएंगे इस सम्मेलन से निश्चित रूप से विश्व व हमारे देश में बढ़ रहे अंधत्व के मरीजों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा डॉ. मढरिया 17 अप्रैल को सम्मेलन से लौटेंगे