अहमदाबाद से जिले के 100 मज़दूरों को लेकर भाटापारा पहुंची विशेष रेलगाड़ी

1
IMG-20200514-WA0028

भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 मई 2020

स्वास्थ्य जांच के बाद बसों से क्वारंटाइन सेन्टर रवाना.

भाटापारा। अहमदाबाद में काम कर रहे राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी आज यहाँ करीब शाम 5 बजे भाटापारा स्टेशन पहुंची। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न ग्रामों के 100 श्रमिकों को स्टेशन में सुरक्षित तरीके से उतारा गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें यात्री बसों से अपने-अपने गाँव के लिए रवाना किया गया। उन्हें अपने गांवों में ही सरकारी भवनों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी प्रशांत सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहकर रेलगाड़ी से उतारने से लेकर क्वारंटाइन सेन्टर तक पहुंचाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सुव्यस्थित सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मज़दूरों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा।

कलेक्टर कार्तिय गोयल ने बताया कि अहमदाबाद के समीप वीरंमगाव स्टेशन से छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर आई है। विभिन्न स्टेशनों में श्रमिकों को सुरक्षित उतारने के कारण भाटापारा पहुंचने में विलंब हुआ। एक सौ मज़दूर जिले के सभी छह विकासखण्डों के गांवों से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 24 मज़दूरों की रैंडम सैंपलिंग की गई है। जांच के लिए इन्हें रायपुर भेजा गया है। रेलवे, पुलिस सहित प्रशासन के सभी लोग मज़दूरों की कुशल वापसी के महाअभियान में जी-जान से लगे हुए हैं। किसी को घबराने अथवा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना की जांच और इलाज़ की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मज़दूरों का आगमन तो आगे कुछ दिनों तक तेज़ी से होगा। अधिकारी-कर्मचारियों को पिछले दो दिनों में व्यापक अनुभव हो गया है। भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी। घर वापसी पर मज़दूरों ने खुशी जताई। खाने-पीने और इतने दूर से निःशुक घर वापसी के लिए भूपेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किए हैं। आज के इस अभियान को अंजाम देने में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल, सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, एसडीएम श्री महेश राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा है।

विशेष संवाददाता – भूपेंद्र वर्मा भाठापारा की रपट

About The Author

1 thought on “अहमदाबाद से जिले के 100 मज़दूरों को लेकर भाटापारा पहुंची विशेष रेलगाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed