बिलासपुर होम्योपैथिक चिकित्सा संघ द्वारा : विश्व होम्योपैथी दिवस पर – निशुल्क स्वास्थ कैम्प, वरिष्ठ चिकित्सकों का हुआ सम्मान
बिलासपुर होम्योपैथिक चिकित्सा संघ द्वारा : विश्व होम्योपैथी दिवस पर – निशुल्क स्वास्थ कैम्प, वरिष्ठ चिकित्सकों का हुआ सम्मान

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अप्रैल 2024
बिलासपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के द्वारा होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर डॉ. हैनिमैन के 269 वा जन्मदिवस पर विशाल होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन आई एम ए भवन में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई सर रहे।विशिष्ट अतिथि पद्मश्री से सम्मानित होने वाले रामलाल बरेठ वरिष्ठ नर्तक उपस्थित रहे।संघ के संरक्षक डॉक्टर. अजीत मिश्रा एवं संघ की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती जे. नूतन गुप्ता द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया। डॉ विनोद दीक्षित द्वारा डॉ. हैनिमैन जी की जीवनी का संक्षिप्त विवरण दिया गया।

मुख्य अतिथि कुलपति श्री एडीएन बाजपेई सर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संघ के कार्यों के प्रति, अपनी खुशी जाहिर की एवं भविष्य में संघ को अपना संपूर्ण सहयोग देने की बात कही एवं होम्योपैथी चिकित्सा व चिकित्सकों एवं होम्योपैथी दवाईयां के बारे में उन्होंने अपनी जानकारी व अपना विवरण बताए। विश्वविद्यालय में आने वाले समय में होम्योपैथी चिकित्सकों से वहां के कार्यरत प्राध्यापक व कर्मचारि स्टाफ को होम्योपैथी चिकित्सा की सेवा देने हेतु, संघ के चिकित्सकों को अपना समय देने पर विचार रखे। वही आगामी 18 वीं, लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित चिकित्सकों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई।

आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लगभग 150 मरीज का उपचार होम्योपैथिक विधा से किया गया। साथ ही, आने वाले समय मरीजों को यह आश्वासन दिया गया की, प्रत्येक दो से तीन माह के अंतराल में इसी प्रकार की निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संघ के द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम का पूर्ण संचालन एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन संघ के सचिव डॉक्टर. नवनीत कौशिक के द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में संघ के संरक्षक डॉक्टर. अजीत मिश्रा, अध्यक्ष डॉक्टर. श्रीमती जे. नूतन गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. कमलेश केशकर, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय यादव, सचिव डॉक्टर. नवनीत कौशिक, सह सचिव डॉक्टर. संजय साहू, डॉक्टर नमिता रावत, डॉक्टर सीमा भीमनानी, डॉक्टर. निशा ब्रोकर, डॉक्टर. जीशान अहमद खान, डॉक्टर. आशुतोष शर्मा, डॉक्टर. पिंकी जैसवानी, डॉक्टर. स्वाति सिंह, डॉ.अंशुमन जैन डॉ. कृपा साहू, डॉक्टर. दुष्यंत निर्मलकर, डॉ. स्वाति पांडे, डॉ. विनोद दीक्षित एवं संघ के लगभग सभी 150 चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं संघ के सभी चिकित्सकों के द्वारा डॉक्टर हैनिमैन साहब के जन्म दिवस पर केक काटकर आपस में सभी ने उनके जन्म दिवस को सेलिब्रेट किया।

कार्यक्रम के मध्य में आज विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिहर ऑक्सीजन समिति के संयोजक भुवन वर्मा का स्वागत पुष्पगुक्षभेंट करके संघ द्वारा अभिनन्दन किया गया साथ ही नीलेश मसीह जो हमारे बिलासपुर के सबसे अधिक, अब तक 86 बार रक्तदान किया, उन्हें बिलासपुर योद्धा के रूप में पुष्प गुक्छ कुछ देकर सम्मानित किया गया। 
उक्त अवसर पर डॉ. सुरेश निराला, डॉ. मनीष मोटवानी, साईं होम्योपैथी क्लीनिक व मेडिकल स्टोर के संचालक डॉक्टर. सुनील चंदानी एवं repl के डिस्ट्रीब्यूटर साथी उपस्थित रहे।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.