पीएसी तैयारी कर रही युवती ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 मई 2020
बिलासपुर — प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमारी भास्कर पिता घनश्याम भास्कर (27वर्ष) मुंगेली जिले लालपुर क्षेत्र मारूकपा की रहने वाली थी जो बिलासपुर में हास्टल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। इस समय लाकडाऊन के कारण अपने बहन लक्ष्मी के घर शांति नगर में रहती थी। आज हास्टल जाने की बात कहकर स्कूटी से निकली।बताया जा रहा है कि अमेरी फाटक से आगे कुछ दूरी में अपनी गाड़ी खड़ाकर सामने से आती ट्रेन देखकर पटरी पर लेट गयी और ट्रेन से कटकंर उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में युवती का शव क्षत विक्षत हो गया। युवती की पहचान घटनास्थल के पास मिले उसके मोबाइल से हुई। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणो की पता करने में जुटी है।
अरविन्द तिवारी की रपट
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola