BIG BREAKING : स्कूलों के टाइमिंग में हुआ बदलाव…जानें अब कितने बजे से लगेंगी कक्षाएं
- शासन ने बदला स्कूलों का समय
- 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी स्कूले
- प्रचंड गर्मी की वजह से लिया गया निर्णय
- स्कूल में शिक्षकों को रहना होगा उपस्थित
बिलासपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए अब स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए राज्य शासन ने समय में परिवर्तन कर दिया है। स्कूल अब सुबह 7:30 से दोपहर 11:30 तक लगेंगे।
क्योंकि देखा जा रहा है कि लगातार गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप विद्यार्थियों को परेशान कर रही है, ऐसे में शासन ने विद्यार्थियों को सुविधा देते हुए समय में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव बुधवार से लागू हो जाएगा।
लेकिन शिक्षकों को इस समय निर्धारण से दूर रखा गया है, क्योंकि चुनाव का वक्त है और लगातार अधिकारियों का निरीक्षण भी स्कूलों में हो रहा है क्योंकि यही मतदान केंद्र भी बना है, ऐसे में स्कूल में निर्धारित समय तक सभी शिक्षकों को रुकने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
हालांकि, मई महीने से गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ हो जाएगी। लिहाजा यह निर्देश केवल अप्रैल महीने के लिए है तो वही जून के दूसरा सप्ताह से स्कूल प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद वापस स्कूल संचालित होने लगेगी।
About The Author


I am really inspired together with your writing talents as neatly as with the format to your blog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to see a great blog like this one these days!