T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का इस दिन होगा चयन…जानें कब, कहां और किसके साथ होंगे मुकाबले

1

नई दिल्ली: आईपीएल के बाद BCCI वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगा. T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के अप्रैल के आखरी सप्ताह में चुने जाने की संभावना है. इसकी मुख्य वजह है ICC, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टीम सौंपने की अंतिम तारीख एक मई है.

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, ‘भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते के दौरान किया जाएगा. BCCI सलेक्शन कमेटी दावेदारों की फॉर्म और फिटनेस का आकलन करेगी. जिसके बाद क्रिकेटरों का पहला ग्रुप 19 मई को आईपीएल का लीग चरण खत्म होने के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा.

– कब से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप
जानकारी हो कि, टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इसकी शुरुआत 1 जून 2024 से हो रही है. वहीं भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि दूसरा मैच 9 जून को भारत पाकिस्तान भिड़ंत देखने मिलेगी.

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. T-20 विश्व कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जायेंगे. वहीँ T-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज मेजबान यूएसए और कनाडा के मुकाबले से 1 जून को होगा.

-T20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए.

ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.

ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी.

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल.

भारत के ग्रुप चरण के मुकाबले, कब और कहां

भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून, न्यूयार्क.

भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून, न्यूयार्क.

भारत बनाम अमेरिका – 12 जून, न्यूयार्क.

भारत बनाम कनाडा – 15 जून, फ्लोरिडा.

– T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप शेड्यूल 2024

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास.

2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना.
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस.

4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना.

6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस.
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास.

8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क.
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना.
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस.

11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास.
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस.

13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क.
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना.
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास.

16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस.
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना.

19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क.
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा.

21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क.

22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क.
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा.
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा.

25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क.
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद.

27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा.
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट.
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद.

30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा.
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट.
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद.

33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा.
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा.
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया.

36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा.
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट.
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया.

39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद.
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया.

41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा.
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया.

43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस.
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा.

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया.
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस.

47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा.
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट.

49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस.
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा.

51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया.
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट.

53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना.

54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद.

55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस.

About The Author

1 thought on “T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का इस दिन होगा चयन…जानें कब, कहां और किसके साथ होंगे मुकाबले

  1. My brother recommended I might like this web site He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *