
सावधान आपकी चकरभाठा एयरपोर्ट से बुक की हुई फ्लाइट-कभी भी रद्द हो सकती है, 5 अप्रैल की दिल्ली फ्लाइट रद्द
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 मार्च 2024
बिलासपुर ।चकरभाठा एयरपोर्ट की हाल बेहाल है। यूतो कहने को दिल्ली प्रयागराज कोलकाता की फ्लाइट प्रारंभ हो गया है। लेकिन यह नही पता कब कौन सी फ्लाइट अचानक से निरस्त कर दी जावेगी । इसी तरह वाक्य आज बिलासपुर के लोगों को मैसेज के द्वारा पता लगा कि 5 अप्रैल 2024 को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अचानक से रद्द कर दी गई है लोग अलग-अलग समस्याओं को लेकर अपनी फ्लाइट बुकिंग किये रहते हैं। लेकिन चकरभाठा एयरपोर्ट का फ्लाइट तो भगवान जाने कब निरस्त हो जाये।अनिश्चित बनी रहती है लोगों की मन में संसय बनी रहती है पता नहीं कब कौन सी फ्लाइट कैंसिल कर दी जाएगी कारण स्पष्ट नहीं रहता या कुछ सवारी की अभाव में या किसी तकनिकीकरण से लगातार रद्द होने का सिलसिला जारी है ।
लोग में रायपुर से अपने-अपने गंतब्य पर फ्लाइट बुकिंग कर संघर्ष करते हैं। इस बिगड़ी व्यवस्था का समाधान होना चाहिए । शासन को उस पर गंभीरता से ध्यान देनी चाहिए जो फ्लाइट जीस तारीख के लिए तय हुई है वह निश्चित समय पर उड़ान भरे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। नाम का एयरपोर्ट ना रह जाए आए दिन लोगों में इस तरह के निरस्त होने पर फ्लाइट बुकिंग से विश्वास उठ जाए। इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान होनी चाहिए। आम लोगों की परेशानी को केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से ले और समाधान करें।
About The Author
