देश की 4 हस्तियों को मिला सर्वोच्च सम्मान…आडवाणी के घर जाकर उन्‍हें भारत रत्‍न से सम्‍मानित करेंगीं राष्‍ट्रपति मुर्मू…पीएम मोदी भी रह सकते हैं मौजूद

1

नई दिल्ली। देश की चार महान हस्तियों को आज शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के अलावा देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत ये सम्‍मान दिया गया है.

खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके आडवाणी

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी आज भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाना था. लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार, 31 मार्च रविवार को लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करेंगी.

पीएम मोदी समेत तमाम महत्वपूर्ण व्यक्ति रह सकते हैं मौजूद

जानकारी के मुताबिक लाल कृष्‍ण आडवाणी को उनके आवास पर भारत रत्‍न से सम्‍मानित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने यह सम्मान प्राप्त किया.

वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भी मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनके पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया. वहीं देश के एक और पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह का भारत रत्‍न पुरस्‍कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम दौरान उनके पोते जयंत चौधरी ने प्राप्त किया. देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का सम्‍मान उनकी बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्राप्त किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

About The Author

1 thought on “देश की 4 हस्तियों को मिला सर्वोच्च सम्मान…आडवाणी के घर जाकर उन्‍हें भारत रत्‍न से सम्‍मानित करेंगीं राष्‍ट्रपति मुर्मू…पीएम मोदी भी रह सकते हैं मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *