अरविंद केजरीवाल की नहीं थम रही मुश्किले…सीएम पद से हटाने एक और याचिका दायर

0
60090848-496e-4eeb-be5e-a9b341464c55-600x330

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीएम के पद से हटाने के लिए एक नई याचिका दाखिल की गई है। बताया जाता है कि पहले भी केजरीवाल को सीएम पद से हटाए जाने के लिए याचिका दायर किया गया था जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

बता दें कि पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। वहीं जेल में बंद सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब आप को एक और झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर एक नई याचिका दाखिल की गई है। उन्हें सीएम पद से हटाने के लिए यह दूसरी याचिका दायर की गई है

बताया जाता है कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। बता दें कि केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए पहली याचिका सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed