होली के पहले नक्सलियों ने किया खुनी खेल…जवान को मारी गोली
बीजापुर। नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. होली के पहले बीजापुर में नक्सलियों का खुनी होली खेल सामने आया है. बीजापुर के अटल आवास में निवासरत DRG का जवान घर से बाहर निकल रहा था उसी समय नक्सलियों ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद परिवार वालों ने तत्काल जिला अस्पताल लाया जहां जवान का उपचार जारी है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीजापुर शहर से लगे गोरना मैनकेली के जंगल से लगे अटल आवास परिसर में माओवादियों के स्माल एक्शन टीम ने फायरिंग किया. जिसमें DRG का जवान दीपक दुर्गम को गोली लगी है. घायल जवान का इलाज बीजापुर अस्पताल में जारी है. घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है. इस पूरे मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.