हरिहर ऑक्सीजोन परिवार द्वारा : ब्रम्ह वृद्धाश्रम नवापारा हेमू नगर में फूलों की होली वस्त्र दान एवम् स्नेह भोज का हुआ आयोजन
हरिहर ऑक्सीजोन परिवार द्वारा:ब्रम्ह वृद्धाश्रम नवापारा हेमू नगर में फूलों की होली वस्त्र दान एवम् स्नेह भोज का हुआ आयोजन
बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजोन पर्यावरण समिति एवं नागरिक सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठ रोगी ब्रम्ह वृद्धाश्रम नवापारा हेमू नगर रेलवे कॉलोनी में फूलों की होली एवम् स्नेह भोज का आयोजन किया गया ।
आज हरिहर ऑक्सीजोन पर्यावरण महिला विंग व सदस्यों द्वारा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्ग व बच्चों फल, बिस्कुट साड़ी एवम टावेल वितरित किया गया। वहां ससम्मान दोपहर का भोजन आश्रम के सदस्यों के साथ मिलकर लिये ।फल एवम् बिस्किट भी वितरित तत्पश्चात उनके साथ संगीत की धुन पर सभी ने मिलकर फूलों व गुलाल से होली खेली बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिए उनके साथ समय व्यतीत किया गया।उनके चेहरों में थोड़ी सी मुस्कान लाने की कोशिश की गई।
उक्त अवसर पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु सुख देव के शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके छाया चित्र में पुष्पांजलि की गई।। हरिहर ऑक्सी जोन समिति के संयोजक भुवन वर्मा, अध्यक्ष आरके तावड़कर, महिला विंग अध्यक्ष ममता गुप्ता, सन्तोषी वर्मा, महासचिव गंगा साहू , नम्रता शर्मा आरती रजक, ,रेखा अग्रवाल ज्योति शुक्ला, का विशेष रूप से निलेश मसीह का योगदान सराहनीय रहा।
उक्त कार्यक्रम में महेंद्र साहू, शिवशंकर अग्रवाल,प्रमोद साहू,अजय रजक,मोहित श्रीवास, के के दुबे, रूपेश मिश्रा,अजय कश्यप,मुकुंद, सभी हरिहर परिवार के सदस्य उपस्थित व सराहनीय योगदान रहा।