सदभावना भोकवा धीराज अलंकरण सुशांत शुक्ला एवम. जोजवानंद अलंकरण दिलीप लहरिया को

0

सदभावना भोकवा धीराज अलंकरण सुशांत शुक्ला एवम. जोजवानंद अलंकरण दिलीप लहरिया को

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 मार्च 2024

बिलासपुर. पंद्रहवां सदभावना होली उत्सव उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा मुख्य आतिथ्य की आसंदी से बताया कि वे अनेक वर्षों से सदभावना आयोजन में शामिल होते आ रहे है । सामाजिक सांस्कृतिक कला सहित सकारात्मक गतिविधियों के विविध क्षेत्र मे सक्रिय भागीदारी से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और इसी संस्कृति तथा परंपरा का निर्वाह करने मे सदभावना आगे रहा है। सदभावना संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में मंच द्वारा अपेक्षा की गई कि देश में देवार लोक कला गीत एवम नृत्य को श्रीमती रेखा देवार के नाम एवम उनके बड़े कठिन परिश्रम से पहचान प्राप्त हुई है। मंच अरूण साव ने राजीव अग्रवाल की मांग पर रेखा देवार को राष्ट्रीय स्तर के उचित सम्मान हेतु जो भी संभव होगा प्रयास करने की भरोसा दिया । इससे पूर्व सदभावना महिला संयोजिका श्रीमती अलका अग्रवाल, मधु मौर्य सहित सद्भावना टीम द्वारा अतिथि स्वागत किया गया।
होली अभिनंदन के समय मंच से सरकंडा चौक चौराहे के चौधरी, अवैध प्लॉटिंग क्षेत्र से निर्वाचित के संबोधन से वैध बेलतरा विधायक के रूप मे सदभावना जोजवानंद उपाधि अलंकरण स्वीकर करने हेतु आमंत्रित कर अनेक व्यंग बाण से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को रो गा कर बने विधायक बनने हेतु सदभावना भोकवाधिराज हेतु आमंत्रित किया तो हाल मे खूब तालियां बजी। कार्यक्रम मे साथ चार हजार से अधिक में प्रदर्शन एवम दाऊ मंदरा जी पुरुस्कार प्राप्त सुप्रसिद्ध देवार नृत्य गीत लोक कलाकार श्रीमती रेखा देवार एवम टीम द्वारा प्रस्तुत फाग एवम देवार गीत ने तालियां बटोरी। सुशांत शुक्ला ने सदभावना आयोजन की प्रसंशा करते आयोजको को बेलतारा क्षेत्र मे भी इस आयोजन का आग्रह किया । दिलीप लहरिया विधायक एवम दुर्ग से आए बलराम चंद्राकर की होली गीत की मुक्त कंठ से प्रसंशा हुई। दहकते अंगारे पुस्तक विमोचन पश्चात राजेंद्र मौर्य के सफल संचालन में अमन रंगेला नागपुर, सुश्री ज्योति मोतीराम के वी गढ़चिरौली, सुश्री फरीदा साहिन दुर्ग, बलराम चंद्राकर, डा. रश्मि मिश्रा, डा. शिवशरण श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

सदभावना द्वारा परंपरा नुसार कला, साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा, आदि क्षेत्र के चयनित विभूतियों को डा. पालेश्वर प्रसाद शर्मा स्मृति साहित्य सम्मान डा प्रदीप निर्णेजक, बसंत शर्मा स्मृति शिक्षा सम्नन राजेश नाथ योगी, कर्मयोगी हरभजन सिंह चावला स्मृति विशिष्ठ सेवा सम्मान राजकुमार अग्रवाल, दाऊ श्री मनहरण लाल अग्रवाल स्मृति कला सम्मान श्रीमती रेखा देवार जी,श्रीमती सुंदरी देवी श्रीवास्तव स्मृति साहित्य सम्मान बलराम चंद्राकर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. वासुदेव जय कृष्ण देवरस सम्मान हरीश मगर , ठाकुर राम वर्मा प्रकाश जैसवानी, सेठ रामेश्वर प्रसाद बंसल स्मृति अमन रंगीला एवम अरूण दीवान स्मृति अधिवक्ता सम्मान सुशील अग्रवाल जी शिवदयाल मिश्रा की स्मृति में सदभावना सेवा सम्मान सुश्री ज्योति मोतीराम एवम सुश्री फरीदा साहिन को प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर अग्रवाल आभार चंद्रप्रकाश देवरस द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने, मुरारी अग्रवाल, बालगोविंद, प्रद्युम्न अग्रवाल, शिवशंकर, राजेश, शैलेंद्र गुप्ता, ऋषिराज सिंह, मनीष दीवान, राजेश ठाकुर, आशीष गोल्डी अग्रवाल,आदि शामिल थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *