पत्रकारिता में छग के विशिष्ट हस्ताक्षर बंशीलाल शर्मा जी के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार ने शोक व्यक्त किया

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 मई 2020

जगदलपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश इकाई ने छग के वरिष्ठ पत्रकार कांकेर निवासी बंशीलाल शर्मा जी के निधन पर दुख जताते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी क्षति बताया है छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कहा कि वे अपने काम को लेकर इतने सजग थे कि अंतिम क्षणों में भी खबरों को लेकर सक्रिय और सजग थे।

● 85 वर्ष की उम्र में भी बंशीलाल जी ने अनेकों पत्रकार बंधुओ के लिए मार्गदर्शन करते रहे हैं उनके निधन पर प्रदेश इकाई छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने गहराशोक जताया है।

● प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि स्व बंशीलाल शर्मा अपने स्वभाव, सामाजिक कार्यो के लिए जाने जाते है अबूझमाड़ को सायकल से दौरा कर करीब 20 दिन गावो में रहकर काफी सकारात्मक खबरे समाज को भेंट की।

● जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने उनकी कार्यशैली स्मरण कर कहा वे कुशल पत्रकार के रूप में बहुत लोकप्रिय रहे उनकी जगह कोई नही ले सकेगा।

● छत्तीसगढ़ श्रमजीवी संघ के प्रदेश सचिव सुधीर जैन और संभागीय अध्यक्ष राकेश पांडे व सम्भगीय सचिव बी महेश राव ने भी बस्तर संभाग सहित जगदलपुर में पत्रकारिता के उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

About The Author

1 thought on “पत्रकारिता में छग के विशिष्ट हस्ताक्षर बंशीलाल शर्मा जी के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार ने शोक व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed