मदनवाड़ा नक्सल मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद : चार नक्सली ढेर, राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष ने किया शोकव्यक्त

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 मई 2020

रायपुर। राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर क्षेत्र के परदोनी गाँव में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को भी ढेर कर दिया है. शहीद जवान की शहादत पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है.

शहीद श्याम किशोर शर्मा

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ बीती रात करीब 9 बजे हुई है. सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने एंबुश में फंसाकर हमला बोलते हुए फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की, जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया. जिनमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. घटना स्थल से चारों नक्सलियों के शव और एक AK-47 और 3 हथियार समेत भारी संख्या में नक्सली सामान भी बरामद हुआ है. उनके शव मानपुर थाना ले आया गया है.

मारे गए नक्सली

इस नक्सल मुठभेड़ में मुकाबला करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराने बाद मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा भी गोली लगने से शहीद हो गए. शहीद किशोर शर्मा अंबिकापुर के खाला गांव के रहने वाले थे. मुठभेड़ की सूचना पर रात में ही राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ला भी सर्चिंग टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए थे.

बरामद हथियार

राज्यपाल अनुसुईया उइके ट्वीट कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मदनवाड़ा मुठभेड़ में शहीद श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर दुःख जताते हुए उन्हें नमन किया है. 

बता दें कि ये वही मानपुर क्षेत्र का मदनवाड़ा है, जहां 12 जुलाई 2009 में सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था. जिसमें तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.

About The Author

1 thought on “मदनवाड़ा नक्सल मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद : चार नक्सली ढेर, राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष ने किया शोकव्यक्त

  1. I am the proprietor of JustCBD Store label (justcbdstore.com) and I am currently seeking to grow my wholesale side of company. I really hope that anybody at targetdomain share some guidance . I thought that the most suitable way to accomplish this would be to reach out to vape stores and cbd retailers. I was really hoping if anybody at all could recommend a trusted web site where I can get Vape Shop Business Contact Details I am currently examining creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. Unsure which one would be the best selection and would appreciate any advice on this. Or would it be much simpler for me to scrape my own leads? Ideas?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed