मदनवाड़ा नक्सल मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद : चार नक्सली ढेर, राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष ने किया शोकव्यक्त

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 मई 2020
रायपुर। राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर क्षेत्र के परदोनी गाँव में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को भी ढेर कर दिया है. शहीद जवान की शहादत पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ बीती रात करीब 9 बजे हुई है. सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने एंबुश में फंसाकर हमला बोलते हुए फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की, जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया. जिनमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. घटना स्थल से चारों नक्सलियों के शव और एक AK-47 और 3 हथियार समेत भारी संख्या में नक्सली सामान भी बरामद हुआ है. उनके शव मानपुर थाना ले आया गया है.

इस नक्सल मुठभेड़ में मुकाबला करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराने बाद मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा भी गोली लगने से शहीद हो गए. शहीद किशोर शर्मा अंबिकापुर के खाला गांव के रहने वाले थे. मुठभेड़ की सूचना पर रात में ही राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ला भी सर्चिंग टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए थे.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ट्वीट कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मदनवाड़ा मुठभेड़ में शहीद श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर दुःख जताते हुए उन्हें नमन किया है.

बता दें कि ये वही मानपुर क्षेत्र का मदनवाड़ा है, जहां 12 जुलाई 2009 में सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था. जिसमें तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
About The Author

Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola