स्वामी आत्मानंद विद्यालय के तर्ज पर हो मुक बधिर बालिका विद्यालय : बच्चों का संस्कार व शिक्षा देना चुनौतियों से भरा कार्य-ममता मिश्रा

0

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के तर्ज पर हो मुक बधिर बालिका विद्यालय : बच्चों का संस्कार व शिक्षा देना चुनौतियों से भरा कार्य-ममता मिश्रा

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 मार्च 2024

बिलासपुर। सत्य साइन हेल्प वे द्वारा संचालित श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा ने एक चर्चा में गम्भीरता से बताई की आप सभी को पता है मूक बधिर बच्चे सामान्य विद्यालय में नहीं शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने 1985 से और आनंद निकेतन मुख बधिर विद्यालय की स्थापना बिलासपुर में की है। यहां पहले से 12 क्लास तक के शिक्षा दी जाती है। तदुपरांत बालिकाओं के लिए मुक बधिर बालिका आवासीय विद्यालय प्रारंभ किया गया। जहां अभी वर्तमान में यहां 64 बालिकाएं अध्ययन रत हैं, यह संस्थान 1996 से प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में 20 22-23 से मुंगेली में भी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के अंदर मूकबधिर बालक आवासीय विद्यालय प्रारंभ किया गया है। जहां 12 छात्रवासी एवं 10 नियमित मुख्य बधिर बच्चे हैं । जहां नए वर्ष 2024 के लिए प्रवेश प्रारंभ है सबसे भी अनुरोध अगर आपकी ध्यान में कोई मूक बच्चे लड़का या लड़की ध्यान में आए तो अवश्य ही हमारी संस्था में प्रवेश दिला सकते हैं। हमारी सरकार से भी अनुरोध है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की तर्ज पर मूक बधिर बच्चों के स्कूल में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुख बधिर बच्चियों को पर्सनल हाइजीन सैनिटरी हेल्थ इन तमाम समस्याओं से जूझती बच्चियों को सम्भालना साथ शिक्षा देना बेहद का कठिन होता है। जिससे मूकबधिर बच्चे बेहतर शिक्षा आम बच्चों की तरह प्राप्त कर सके।

शिक्षा के क्षेत्र मेंउत्कृठ कार्य के लिए ममता सम्मानित‎….
मुंगेली।जागृति महिला मंडल ने अंध मुखबधिर बाधित छात्रों के शिक्षा‎के लिए किए गए प्रेरक कार्य के लिए सत्य साईं हेल्प वे सोसायटी की संस्था‎प्रमुख ममता मिश्रा का सम्मान किया। में अंधमुख बधिर बाधित बच्चों‎की शिक्षा के लिए ममता ने कई कार्य किए। महिला मंडल की सदस्यों ने बताया‎कि मिश्रा बिलासपुर में दो स्कूल चलाने के बाद समय निकालकर में‎सेवा दे रही हैं, जिससे के अंधमुख बधि बाधित बच्चों को शिक्षा के‎साथ जीने की नई दिशा मिलने से बच्चों का भविष्य उज्जवल है। इस दौरान‎सावित्री सोनी, मेद्या मिश्रा, प्रमिला चौरसिया, रिंकी बनर्जी, लक्ष्मी सोनी,‎कमल श्रीवास्तव, सुधा राजपूत, सरिता बाजपेयी, संगीता क्षत्रिय, वंदना‎गुलहरे, ममता ठाकुर, शीला जायसवाल, मधु उप्पल, शकुंतला राजपूत, शशि‎सोनी, बबीता श्रीवास उपस्थित थे।‎

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *