पुलिस इंस्पेक्टर मनोज तोमर के निलंबन एवं प्राणघातक हमले के विरोध में वन्दे मातरम् मित्र मंडल का प्रदर्शन : रैली निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

2

पुलिस इंस्पेक्टर मनोज तोमर के निलंबन एवं प्राणघातक हमले के विरोध में वन्दे मातरम् मित्र मंडल का प्रदर्शन : रैली निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मार्च 2024

स्थानीय समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं निगम कमिश्नर से की मुलाकात

बिलासपुर- सराय रोहिल्ला क्षेत्र थाना दिल्ली में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर मनोज तोमर जो ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित कर रहे थे। दिल्ली सरकार पर दबाव बनाकर उनको निलंबित कराया गया एवं जब उन्हें न्यायालय में पेश करने पुलिस जा रही थी तब अनियंत्रित भीड़ ने उन पर जानलेवा आक्रमण कर दिया।अगर इसी प्रकार हमारी रक्षा में तत्पर पुलिस को प्रताड़ित किया गया उनका मनोबल तोड़ा गया तो फिर समाज की रक्षा कौन करेगा, कानून व्यवस्था कौन संभालेगा।

वन्दे मातरम् मित्र मंडल के संयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि इंस्पेक्टर मनोज तोमर की ससम्मान बहाली एवं जिन लोगों ने उन पर आक्रमण किया उन्हें चिन्हानित कर उनके ऊपर कार्यवाही हेतु केंद्रीय गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।मगरपारा चौक में विश्वकर्मा द्वार के निर्माण,ध्वनि विस्तारक यंत्रों में माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन अनुसार ध्वनि नियंत्रण,खुले में मांस पर विक्री पर प्रतिबंध सहित अटल आवास एवं प्रधान मंत्री आवास में चल रहे अवैध धंधों को रोकने अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने संबंधी ज्ञापन पुलिस अधीक्षक एवं निगम कमिश्नर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा एवं तत्काल कार्यवाही की मांग की। वही मौखिक चर्चा कमिश्नर नगर निगम अमित कुमार से इंदु उद्यान चौक को मदर टेरेसा चौक नही बनाया जावे की मांग की गई।साथ ही पूर्व सांसद रामाधार कश्यप की प्रतिमा स्थापना की मांग की गई।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदीप देशपांडे, डॉक्टर विनोद तिवारी. एस एन तिवारी, प्रफुल्ल शर्मा, दिलीप शर्मा, अरविंद गर्ग, रमेश चौधरी, जय प्रकाश लाल, बाल गोविंद अग्रवाल, प्रफुल्ल मिश्रा,नारायण गिरी गोस्वामी राजेश मित्तल, सौरभ दुबे, महेंद्र सोनी,धनंजय गिरी गोस्वामी ,यतींद्र नाथ मिश्रा प्रहलाद दुसेजा राजेंद्र रुंगटा,पृथ्वी सहगल,शैलेश सिंह बिसेन, सुनीता दीक्षित, किरण उपाध्याय, कल्पना गुप्ता, पार्थो मुखर्जी, राजेश जायसवाल, सुजाता मानक, राजकुमार अग्रवाल, सुनीता दीक्षित, डॉक्टर वीणा तिवारी, राधा रावलानी, मुरलीधर रावलानी, कविता शर्मा, प्रीति देशपांडे, संजय नायक, विजय जैन, डॉक्टर आर ए शर्मा, प्रदीप शर्मा, ध्रुव देवांगन, मूलचंद खूंटे, विजय आजाद, किशोर दयालानी, प्रीतम मानिक, राजीव अग्रवाल, ऋषि कुमार कश्यप, आर एस पांडे, प्रभाकर राव, शिवकुमार वर्मा, विजय चावड़ा, के सी शर्मा, संतोष जैन, नरेंद्र यादव, शेफाली घोष, पी पी सोनी, शिव शंकर चंदेल, सुरेंद्र पाठक, दीपक शुक्ला, अशोक त्रिपाठी, दिनेश जैन,श्री निवास राव,रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

2 thoughts on “पुलिस इंस्पेक्टर मनोज तोमर के निलंबन एवं प्राणघातक हमले के विरोध में वन्दे मातरम् मित्र मंडल का प्रदर्शन : रैली निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *