डॉ खूबचंद बघेल चौक नूतन चौक सरकंडा में होगा स्टील रेलिंग के साथ सौंदर्यीकरण व विद्युतीकरण

भुवन वर्मा, बिलासपुर 08 मई 2020
बिलासपुर । डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में डॉ बघेल की जयंती के अवसर पर सहोने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। वर्तमान समय में जरूरतमंदों को दी गई सहयोग के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क की नियमित उपयोग सहित अनेक सावधानी पर चर्चा की गयी , चर्चा के दौरान प्रमोद नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल, छत्तीसगढ़ के चाणक्य वासुदेव चंद्राकर एवं छत्तीसगढ़ के प्रणेता अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार चंदूलाल चंद्राकर की महान योगदान को चीर स्थाई करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाए व बधाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया ।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान सपूतों को उनके महान योगदान के अनुरूप अब सम्मान किया जा रहा है । भुवन वर्मा के प्रस्ताव पर डॉ खूबचंद बघेल चौक सरकंडा की प्रतिमा स्थल पर स्टील रेलिंग, सौन्दर्यरीकरण एवं गार्डन को विकसित करने के प्रस्ताव नगर निगम को प्रस्तुत करने पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की । बैठक में प्रमुख रूप से अटल श्रीवास्तव, अर्जुन तिवारी, प्रमोद नायक विजय केशरवानी, अरुण सिंह चौहान, भुवन वर्मा, भूपेंद्र श्रीवास, संजय साहू, संजय निर्मलकर कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ।
भुवन वर्मा
सयोंजक
डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति बिलासपुर 9827124304
About The Author

Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola