रायपुर पहुंचे CM मोहन यादव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया स्वागत
रायपुर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य जनप्रातिनिधियो ने भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
प्रातः 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवासदोप. 12.10 बजे एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकदोपहर 2.10 बजे कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभादोप. 3.45 डोंगरगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रमदोपहर 4.40 बजे मानस भवन दुर्ग में यादव समाज द्वारा सम्मान समारोहसायं 7.15 बजे भोपाल आगमनसायं 7.30 बजे गोल बाजार संजीव नगर नेवरी करोंद में स्थानीय कार्यक्रम- संजीव नगर से नेवरी लाल घाटी रोड मुख्य मार्ग तक की बहु प्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण और रोड शोरात्रि 8.30 बजे निवास आगमन