सट्टा माफिया बब्बू ख़ान पर मुंगेली पुलिस ने की कार्यवाही

377
IMG_20240310_123039-1024x700

मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा सट्टा खाईवाल को सट्टा खिलाते पकड़ा गया सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा सट्टा जुवा शराब एवं अन्य नशीली चीजों के अवैध व्यपार करने वालो के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दाऊपारा के पास काफी लंबे समय से सट्टा का कारोबार करने वाले रुस्तम खान उर्फ बबू खान एवं शाहरुख खान पिता रुस्तम खान जो की काफी लंबे समय से दाऊपारा छेत्र मे सट्टा खाईवाल के रूप मे मशहूर है कई बार पहले भी इसके ऊपर पुलिस की कार्यवाही हो चुकी है लेकिन फिर भी वो इस व्यसाय को छोड़ने का नाम नही ले रहा है दोनों खाईवालो से 3390 रुपये जप्त कर जुवा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कोतवाली पुलिस की कार्यवाही के चलते अवैध व्यपार करने वालो मे भय बना हुआ है

About The Author

377 thoughts on “सट्टा माफिया बब्बू ख़ान पर मुंगेली पुलिस ने की कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *