ब्रेकिंग  : एनीकट में बुलेट में बंधी मिली शिक्षा विभाग के कर्मचारी की लाश…इलाके में मचा हड़कंप…जताई जा रही ये आशंका

0
image_750x_65ec37feb73e9

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। एनीकट में युवक की बुलेट से लाश बंधी मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिक्षा विभाग में भृत्य के पद पदस्थ था। जो बीते कल यानी शुक्रवार को छुट्टी के दिन दोपहर में घूमने निकला था, जिसका आज एनीकट में शव मिलने से सनसनी है। आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसे बुलेट से बांधकर पानी में फेक दिया हो। इधर लोगों की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला बिलासपुर के मस्तूरी थाना इलाके का है,जहां देवगांव एनीकट में मस्तूरी निवासी अमन मिरी उम्र 29 वर्ष का बुलेट से बंधा हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षा विभाग में प्यून के पद पर पोस्टेड था, जो कल से घूमने निकला था। वहीं पुलीस मामले में प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। इधर युवक की मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *