भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह…

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने सोमवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वे हिमाचल प्रदेश के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद के तौर अपनी सदस्यता छोड़ी है।
बता दें कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे। लेकिन उनका अगले महीने पूरा होने वाला था। वहीं भाजपा ने कार्यकाल पूरा होने से पहले हाल ही में राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए भेजा। कुछ लोगों का मानना है कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से लोकसभा का भी चुनाव लड़ सकते हैं।मोदी सरकार में रह चुके हैं स्वास्थ्य मंत्रीवर्ष 2019 में अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को भाजपा ने अपना नया अध्यक्ष चुना था। उससे पहले वह प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में स्वास्थय मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं उनका अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव तक अध्यक्ष बने रहने के लिए पार्टी संविधान में प्रस्ताव पारित कर संसोधन कर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है।
About The Author
