कुर्मी समाज मे आक्रोश : क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के जाति जनगणना में गलत आंकड़ा : दिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

1

कुर्मी समाज मे आक्रोश : क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के जाति जनगणना में गलत आंकड़ा : दिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 मार्च 2024

बिलासपुर। कुर्मी क्षत्रिय सेवा समिति बिलासपुर के माध्यम से बिलासपुर में निवासरत कुर्मी समाज के विभिन्न फिरके के प्रमुख सदस्यों ने विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर (छ.ग.) से मांग करते हुए पत्रवार्ता कर ज्ञापन दिए हैं। ज्ञात हो कि विगत दिवस दैनिक अखबार नवभारत में प्रकाशित समाचार जिसमे क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के पिछड़े वर्ग की जाति जनगणना रिपोर्ट लीक एवं कूर्मि समाज की जनसंख्या को कम व पांचवे नम्बर में दर्ज किया गया है।जिस पर आपत्ति तथा क्वांटी फायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने संबंधी मांग की गई है।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ में निवासरत् कूर्मि समाज 27 फिरको में हैं। छत्तीसगढ़ में कूर्मि समाज की वर्तमान में आबादी लगभग 29 लाख है। जबकि छत्तीसगढ़ क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा पिछड़े वर्ग की जनसंख्या जनगणना कब व कैसे की गई जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। वही छत्तीसगढ़ के दैनिक समाचार नवभारत में दिनांक 17.02.2024 को प्रकाशित किया गया है। जो कि भ्रामक, तथ्यहीन गलत आंकड़ा को प्रकाशित करना निन्दनीय है।

क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा पिछड़े वर्ग की जाति जनगणना में कूर्मि आबादी को कम बताना राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। ताकि राजनैतिक दृष्टिकोण से कूर्मि समाज को कम आंका जा सके और राजनैतिक सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर न मिले तथा कूर्मि समाज को कमजोर करने की साजिश है। कूर्मि समाज में काफी आक्रोश है, तथा छत्तीसगढ़ शासन से तत्काल डाटा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करें की मांग की है। साथ ही क्वांटी फायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक किये जाने की मांग किये हैं।

About The Author

1 thought on “कुर्मी समाज मे आक्रोश : क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के जाति जनगणना में गलत आंकड़ा : दिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed