मदिरा प्रेमियों का कारवां टूट पड़ा : सोशलडिस्टेंसिग की उड़ी धज्जी

4

भुवन वर्मा, बिलासपुर 04 मई 2020

रायपुर। लॉकडाउन के डेढ़ महीने बीतने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की आज दुकानें क्या खुली मानो शराब के शौकीनों की किस्मत खुल गई। आबकारी विभाग ने आज सुबह 9:00 बजे से दुकान खोलने की घोषणा की थी , लेकिन निर्धारित समय के आधे घंटे पहले ही मुड़ापार बायपास रोड की शराब दुकान के आगे सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

सोशल डिस्टेंस का पालन करने के नियमों को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी ने दावा किया था, लेकिन यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। बिना मास्क लगाए ही शौकीन तबका यहां आ पहुंचा । 37 में 25 दुकानें ही शुरू की गई है । कोरोना पॉजिटिव के 27 मामले मिलने की वजह से कटघोरा क्षेत्र में शराब दुकानें खोलने की अनुमति नही दी गई है।

About The Author

4 thoughts on “मदिरा प्रेमियों का कारवां टूट पड़ा : सोशलडिस्टेंसिग की उड़ी धज्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *