बड़े धूम धाम से मनाया गया शहंशाह ए मुंगेली का सालन उर्स

0
Screenshot_20240303_143225-300x136

मुंगेली। मुंगेली शहर में स्थित शहंशाह ए मुंगेली हजरत अब्दुल्लाह शाह रह. अलै. का सालाना उर्स दिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस उर्स के मौके पर शहर के अलग-अलग चौक चौराहे मोहल्ले से संदल चादर निकालकर दरगाह में पेश की गई। संदल चादर बड़े ही धूम धाम से बड़े बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए नगर के विभिन्न चौक चौराहा पर आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए निकली गई। जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग शामिल होकर इस उर्स पाक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए । मुंगेली दाऊपारा से दो चादर 01 ब्रदर और 02 ब्रदर और मुंगेली शहर से पठानपारा बॉयज, हिंदू मुस्लिम एकता युवा संगठन नया बस स्टैंड, मल्हापारा बॉयज सहित अन्य जगहों से भी संदल चादर निकल गया। उसी के साथ ही मुस्लिम में यूथ विंग के द्वारा स्टेज बनाकर सभी कमेटी के उत्साह वर्धन के लिए सभी को मोमेंटो प्रदान किया। शहंशाह ए मुंगेली हजरत अब्दुल्लाह शाह रह. अलै. का सालाना उर्स मुस्लिम समुदाय के अलावा सभी समुदाय के लोग आपसी भाई चारा के साथ यह उर्स मनाया जाता है। हजरत का सालाना उर्स मुस्लिम कैलेंडर के शाबान माह kr 19 तारीख को मनाया जाता है । सभी चादर शाम को शहर भ्रमण कर दरगाह में पेश किया गया है पूरे शहर के लिए आपसी भाईचारा और शांति की दुवाएं मांगी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed