छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बेड न्यूज़ : कवर्धा से 6 एवं दुर्ग से 8 मिले नये कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज हुये 25
![images (67)](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2020/05/images-67.jpeg)
भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 मार्च 2020
रायपुर– छत्तीसगढ़ के लिए बुरी खबर आई है, प्रदेश में कोरोना के 14 पॉजिटिव नए मामले आये है। जिनमें से दुर्ग में 8 और कवर्धा 6 केस समेत 14 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हो गई है। AIMS प्रबन्धन ने इसकी पुष्टि कर दी है।
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2020/05/Screenshot_20200503-2055122-1024x834.png)
बता दें, कि ये सभी मरीज बाहर से आए हुए लोग हैंज़ जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे, इनके सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा गया था, जो जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
कवर्धा में कोरोना की दस्तक
कवर्धा में जिले में कोरोना का पहला मामला है, यहां कोरोना के 6 मामले मिले है। जिले के ये केस सुदूर वनांचल के समनापुर और रेंगाखार राहत शिविर में मिले हैं। जो महाराष्ट्र के नागपुर से लौटे थे, वापस लौटने के बाद राहत शिविर में इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। सीएमएचओ सुरेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/dbd5cec2-43df-44d5-986f-9e2e38d71d76.jpeg)
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola