रूरल टेकनोलोजी, सीवीआरयू के छात्र तिलक कुमार को पीएचडी एवार्ड-एवम दिलेश जोशी को रागी प्रसंस्करण में पीएचडी
रूरल टेकनोलोजी, सीवीआरयू के छात्र तिलक कुमार को पीएचडी एवार्ड-एवम दिलेश जोशी को रागी प्रसंस्करण में पीएचडी
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 मार्च 2024
बिलासपुर- ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, डा सी वी रामन विश्वविद्यालय, करगी रोड, कोटा के शोध छात्र श्री तिलक कुमार को “छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जनजातीय विकास में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का प्रभाव” पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुआ। इनके शोध निर्देशक डा अनुपम कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, डा सी वी रामन विश्वविद्यालय कोटा रहे। उल्लेखनीय है कि डा अनुपम तिवारी के मार्गदर्शन में शोध छात्र तिलक कुमार ने स्कोपस इंडेक्स अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल में इस विषय पर शोध पत्र भी प्रकाशित हुआ।
रूरल टेकनोलोजी, सीवीआरयू के दिलेश जोशी को रागी प्रसंस्करण में पीएचडी। ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, डा सी वी रामन विश्वविद्यालय, करगी रोड, कोटा के शोध छात्र दिलेश जोशी को रागी प्रसंस्करण पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इनके शोध निर्देशक डा अनुपम तिवारी, विभागाध्यक्ष, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, डा सी वी रामन विश्वविद्यालय कोटा रहे। उल्लेखनीय है कि डा अनुपम तिवारी के मार्गदर्शन में शोध छात्र दिलेश जोशी को यूएनडीपी एवं आरएनटीयू भोपाल में आयोजित शोध शिखर में रागी प्रसंस्करण पर प्लेटिनम अवार्ड भी प्राप्त हुआ था l