भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 मई 2020
रायपुर– प्रदेश में कल से शराब दुकानें खुल जाएंगी, इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर 4 मई से शराब की दुकानों के खुलने के आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद शराब दुकानों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सरकार के आदेश के बाद राज्य में शराब दुकान खोलने की कवायद शुरू हो गई है। दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की पूरी तैयारी की जा रही है। दुकानों के सामने बेरीकेडिंग हो रही है। ताकि लोग कतार पर रहे हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाए।
आदेश के मुताबिक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक या जिले में निर्धारित लॉकडाउन की अवधि तक शराब दुकानें खुलेंगी।
