18 प्रतिभाओं को चुना गया यंग साइंटिस्ट : रविवि से श्रृष्टि वर्मा छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट

0
333ddc0f-9274-465b-aa1d-716d4700a467

18 प्रतिभाओं को चुना गया यंग साइंटिस्ट : रविवि से श्रृष्टि वर्मा छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 फ़रवरी 2024

रायपुर ।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित 19वें छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में 18 प्रतिभाओं को यंग साइंटिस्ट चुना गया। उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया है। आईआईटी भिलाई के निदेशक डॉ. राजीव प्रकाश, सीएसवीटीयू के वीसी डॉ. एम के वर्मा, एनआईटी के निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव की उपस्थिति में यंग साइंटिस्ट अवार्ड विजेताओं की घोषणा की गई।

ट्रिपल आईटी नवा रायपुर के कमल सोलंकी, एनआईटी रायपुर से श्रेयांश दीक्षित, रविवि से कुमारी श्रृष्टि वर्मा, सीएसवीटीयू भिलाई प्रतीक कुमार गोयल, अग्निव तपदार (आईआईटी भिलाई), मयंक श्रीवास्तव (एनआईटी रायपुर), स्नेहल नरखेडे (एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर), प्रियंका आर्या (एनआईटी रायपुर), सिखा पांडे (जीजीयू बिलासपुर), पिंकी मिरी (साइंस कॉलेज रायपुर), ज्योति रानी (आईआईटीभिलाई), महेंद्र कुमार (रविवि), डॉ. शलाखा जॉन (आईजीकेवी रायपुर), हरशाज सिंह टुटेजा (आईजीकेवी रायपुर), निकिता रघुवंशी (रविवि), डॉ वंदना भगत (कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग), टुकेंद्र कुमार (एनआईटी) सौरव गौराहा (जीजीयू बिलासपुर) यंग साइंटिस्ट विजेता चुने गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *