CG में आसमान से बरपा कहर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत
जशपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई है।
बगीचा में हाईस्कूल चौक में स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बरगद के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में 2 बकरी सहित 9 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रदेश के अन्य स्थानों पर अचानक हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
About The Author


Thanks for the comprehensive overview. Very helpful!