17 मई तक रहने होंगे घरों में : दो सप्ताह बड़ा लॉक डाउन
भुवन वर्मा, बिलासपुर 01 मई 2020
दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लाॅक डाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आज दोपहर प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय सहित स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के मंत्रियों से चर्चा की, जिसके बाद इस पर निर्णय हुआ है कि आगामी 17 मई तक लाॅक डाउन को बढ़ाया जाना चाहिए। इस मामले की फिलहाल अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गृह मंत्रालय भारत सरकार ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि फिलहाल इस फैसले की आवश्यकता है।
देश में जिस तेजी से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, और मौतों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा जिस तेजी से ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए लाॅक डाउन को बढ़ाए जाने में समझदारी मानी जा रही है। बहरहाल इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संभवतः कल घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि लाॅक डाउन 2.0 की मियाद 3 मई को समाप्त होने जा रहा है।