Breaking : नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने उठाया फ्लाईएश उत्सर्जन का मुद्दा
रायपुर : नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने उठाया फ्लाईएश उत्सर्जन का मुद्दा, अब तक हुई कार्रवाई और निराकरण का मुद्दा उठायामंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दिया जवाब- प्रदेश में 101 ताप विद्युतगृह संचालित हैं, नियमों के विपरीत उत्सर्जन पर कार्रवाई की जाती है, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- कोरबा में कंपनियों ने खदान भराव और रोड में फ्लाईएश डालने का काम किया है, इनकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, लोग बीमार पड़ रहे हैं, इसकी जांच कराई जाए, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, सड़क किनारे राखड़ फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, नई सरकार आने के बाद इसमें कमी आई है; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- नई सरकार आने के बाद फ्लाईएश डालने की समस्या बढ़ी है, इससे लोगों की मौत तक हो जाती है, यह बेहद गंभीर समस्या है, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दिया जवाब, स्पेसिफिक जानकारी मिलने पर जांच भी कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे
About The Author

